नया कार्ड बनवाने से वंचित रह गए हैं, वे 30 सितंबर से पहले बनवा लें।
सरकार एक अक्टूबर से नए आधार कार्ड बनाने के काम में बदलाव करने जा रही है
भोपाल। सरकार एक अक्टूबर से नए आधार कार्ड बनाने के काम में बदलाव करने जा रही है। अब केवल 0 से 5 वर्ष के उम्र वालों का ही आधार कार्ड बनेगा। इससे अधिक उम्र वालों का आधार कार्ड नहीं बनेगा केवल 5 वर्ष से अधिक उम्र वाले अपने आधार को अपडेट करा सकते हैं। यूआईडीएआई ने सभी आधार केंद्रों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। आधार कार्ड की मदद से हर व्यक्ति की एक अलग पहचान बन गई है। यूआईडीएआई का मानना है कि भारत में लगभग जनसंख्या के हिसाब से 93 प्रतिशत लोगों के आधार कार्ड जारी हो चुके हैं। आधार कार्ड जारी करने का जो लक्ष्य था, वह लगभग पूर्ण दिख रहा है। इसलिए जो नया कार्ड बनवाने से वंचित रह गए हैं, वे 30 सितंबर से पहले बनवा लें।जिले में लगभग 99 फीसदी के बने कार्ड पटेल ने कहा कि आधार कार्ड मंत्रालय के आदेश का असर आम जनता पर है। नर्मदापुरम जिले में लगभग 99 फीसदी लोगों के आधार बन गए हैं। अब एक अक्टूबर से नए कार्ड बनना बंद कर दिए जाएंगे। केवल 0 से 5 साल के बच्चों का नया कार्ड और इससे ज्यादा उम्र वालों का आधार अपडेशन होगा।