प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक प्रदेश में चलेगा अभियान………
सीहोर/भोपाल। कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने सीहोर में मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि हरदा जिले से शुरू हुआ आपकी समस्या का हल आपके घर अभियान अब पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू होने जा रहा है। जिसे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान नाम दिया गया है। मंत्री पटेल ने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा। केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिल सके ऐसा हमारी सरकार का प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन से 31 अक्टूबर तक इस अभियान के तहत रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी साथ में होंगे ताकि समाज का हर वर्ग इस अभियान से जुड़ते हुए लाभ ले सके। मंत्री पटेल ने बताया कि सबसे पहले हरदा जिले में इस अभियान की शुरुआत पिछले वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस 25 दिसंबर सुशासन दिवस से की गई थी। हरदा जिले में यह अभियान शत प्रतिशत सफल रहा और पात्र हितग्राहियों के घर जाकर उनका कार्ड बनाया गया जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं शामिल है।उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आभार मानता हूं कि उन्होंने हरदा के इस अभियान को रोल मॉडल मानते हुए पूरे प्रदेश में इसे चलाने का निर्णय लिया है।