कोरबा l छत्तीसगढ़ एकता मंच, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, छत्तीसगढ़ कलार महासभा, छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला स्व-सहायता संघ, संयुक्त मोर्चा एससी, एसटी,ओबीसी, माइनॉरिटी, युवा यादव महासभा छत्तीसगढ़, नागरिक सुरक्षा सेवा संघठन के सयुंक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ में मंडल कमिशन लागू करने के लिए प्रदेश के 27 विधानसभाओ से होते हुए साईकिल रैली का आयोजन शुरू हो गया है। इस रैली की शुरुआत 25 अगस्त को पाली-तानाखार विधानसभा के गुरसियां से की गई और यह रैली कटघोरा पहुंची। 11 दिन चलने वाली इस रैली का समापन 4 सितंबर को चंद्रपुर विधानसभा में किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में आम छत्तीसगढ़िया युवाओं को रैली के माध्यम से मंडल कमिशन की उपयोगिता को बताना है मंडल कमिशन के लागू होने से ओबीसी, एसटी, एससी के युवाओं को क्या लाभ मिलेगा इसकी जानकारी दी जायगी। छत्तीसगढ़ बनने को 22 वर्ष होने वाले है लेकिन आज तक भी यह मंडल कमिशन लागू नहीं किया गया जिसमें 50 सिफारिशे थीं। सबसे मुख्य बिंदु पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण था। छत्तीसगढ़ में पिछड़े वर्ग को 14 प्रतिशत का ही आरक्षण दिया जा रहा है।
Related Stories
November 21, 2024