निप्र, मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के पिपलोदा तहसील स्थित उपरवाडा पंचायत मे सन 1997 में पंचयात की होटल चौराहा कंचनखेड़ी मार्ग की शासकीय भूमि पर गांव के 7 व्यक्तियों को दुकाने आवंटित की गई वही पंचयात द्वारा वर्ष 1998 मे पूर्ण रूप से 7000 की रशीद पर निर्माण की अनुमती प्रदान कर दी गईं जिसके उपरांत वर्ष 2001 के पट्टे की रसीद पर दुकान आवंटित करने आधार पर पंचायत द्वारा शर्तो पर निर्माण करवाया गया ,जिसके चलते पेसे न होने के कारण दुकान निर्माण की जगह गुम्टी रखने के चलते पंचयात द्वारा वर्ष 2015 में बिना बताए गुम्टी पर अतिक्रमण कर गुम्टी हटा दी गईं,जिसका विरोध 181 पर शिकायत करने पर पंचयात द्वारा पंचनामा बनाकर दुकान की जगह देने की बात कही गईँ , वही 181 पर से शिकायत वापस लेने के लिए कहा गया,लेकिन वर्तमान मे शिकायत वापस लेने पर दुकान देने की बात पर भी अब तक कोई कार्यवाही नही की गईं,तब संभु लाल पिता प्रभूलाल पाटीदार द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय जाकर शिकायत की गईं की पहले नम्बर पर गोपाल पिता गणेश राम शर्मा की व दुसरे पर मेरी व तीसरे नंबर पर मोड़ी राम पिता रामचंद्र नाई की दुकान थी ‘जिसे मेरे व मोड़ी राम द्वारा दुकान संचालन न करने पर गोपाल ने उसे सचिव ईश्वर लाल शर्मा व पुर्व सरपंच अम्रतराम से साठ-गाठ कर सरकारी दुकान को रजिस्ट्री करवा कर ईश्वर पिता पूनम चंद पाटीदार व आनन्दी लाल पिता गोपाल पाटीदार को बेच दी हे,जोकि नियम के विरुद्ध हे जिसकी तत्काल जाच होनी चाहिए लेकिन कई वर्ष बित गए कोई कार्यवाही नही हुई 181 पर शिकायत के बाद मामला पिपलोदा जनपद मे आता हे तो जनपद सीईओ द्वारा कोई प्रतिक्रिया नही दी जाती वही समन्वय अधिकारी सराफत अली द्वारा कोई कार्यवाही का आदेश नही आया हे कहकर कार्यालय से घर जाने का कह दिया जाता हे, उक्त शिकायत को पुर्व जिला कलेक्टर गोपाल चंद डांड व कुमार पुरुषोत्तम से लेकर पुर्व जावरा एसडीएम राहुल नामदेव धोटे के कार्यकाल मे मामला संज्ञान मे रहते भी कोई आधिकारिक कार्यवाही हेतु विचार नही किया गया वर्तमान एसडीएम हिमांशु प्रजापति को बताने पर भी संज्ञान मे मामला नही लिया जा रहा वही पुर्व सीईओ अल्फिया खान द्वारा अधिकार दिलाने के तर्क पर दुकान दिलाने का वचन करने पर भी वचन झूठा साबित हुआ वही विधायक राजेंद्र पांडे द्वारा भी कार्यवाही का आश्वासन दिया था वौ भी पूर्ण नही हुआ,जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े द्वारा भी सुनवाई कर पिपलोदा सीईओ के अधिकार मे हे कह कर कार्यवाही पर ध्यान नही दिया गया , वर्तमान कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा मामला पिपलोदा वर्तमान सीईओ वी .के गुप्ता को बताया गया ,लेकिन उक्त सम्बंध मे कोई कार्यवाही नही की जा रही हे जबकी उक्त मामले मे वर्तमान सचिव गोवर्धन लाल द्वारा बताया गया की पुर्व में पट्टे की दुकान बेचने के मामले को लेकर थाने मे प्रक्रमण दर्ज कर जाच के लिए जिला पंचयात हेतु आवेदन भेजा था लेकिन कोई सूचना नही की गईं, जिससे साफ हे मामला संदेह परख हे पंचयात की लापरवाही के कारण शंभू लाल पटीदार व मोड़ी राम नाई सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा कर खुद को असहज महसूस कर रहे हे । लेकिन जिमेदार अधिकारियों द्वारा कोई सुध नही ली जा रही ह्वै।