केंद्रीय मंत्री एवं सिंधिया राज घराने के अंतिम महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे रामघाट
सिंधिया राजवंश की परम्परा का निर्वहन करने उज्जैन पहुचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
बेटे महार्यमन सिंधिया साथ मौजूद
उज्जैन अभिगीत दुबे माधव एक्सप्रेस/ भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी आज 4 बजे शाही ठाठ-बाट से महाकालेश्वर मंदिर से निकली। सवारी निकलने के पूर्व संभागायुक्त संदीप यादव एवं पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सपत्नीक भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर का पूजन अर्चन किया। पूजन पंडित घनश्याम शर्मा द्वारा करवाया गया। शाही सवारी में रजतजड़ित पालकी में भगवान श्री महाकाल चंद्रमौलेश्वर के रूप में विराजित होकर रिम -झिम बारिस में नगर भ्रमण पर निकले तो मानो ऐसा लग रहा था कि पूरी अवंतिका शिवमय हो गई है। बारिश की परवाह किए बगैर श्रद्धालु अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए घंटों खड़े रहे चारों ओर जय महाकाल जय महाकाल गूंज रहा था भक्तों ने अपनी छतों से पुष्प वर्षा कर बाबा का स्वागत किया इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी के दर्शन कर पूजा अर्चना की व सभी प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की |