भोपाल । राजधानी में रविवार देर रात गरज और चमक के साथ शुरु हुई बरसात ने सुबह तक शहर की निचली बस्तियों में बाढ़ ला दी। सोमवार दोपहर तक यह पानी गिरता रहा, इससे शहर के सैकड़ो नाले उफान पर आ गए। दो दर्जन से अधिक कालोनियों का संपर्क आसपास की कालोनियों से टूटा रहा। रहवासी इलाकों में जलनिकासी नहीं होने से लोगों के घरों में दो से चार फीट तक पानी भर गया। इसे निकालने के लिए लोग घंटो परेशान हाते रहे। लगातार बारह घंटे से अधिक हुई इस बरसात से शहर की 80 प्रतिशत सड़कें जलमग्न हो गई। यहां से निकलने वाले वाहनों के इंजन में पानी भरने से खराब हो गए।
नगर निगम कालसेंटर में कालोनियों में जलभराव होने और सड़कों का संपर्क टूटने की पचास से अधिक शिकायत पहुंची हैं। खजूरी कला बायपास से पिपलानी जाने वाले मार्ग में नाले के चार फीट ऊपर से पानी बह रहा था। इसकी वजह से ग्यारहमील बायपास जाने वाले लोगों को आनंद नगर ट्रांसपोर्ट नगर घूमकर जाना पड़ा। वहीं कटारा हिल्स से बागसेवनिया को जाने वाले मार्ग में पुलिस चौकी के पास सड़क में पानी भरा होने से रास्ता बाधित रहा। इससे बुरा हाल बरखेड़ा पठानी पहुंच मार्ग था, यहां सड़क और खेतों में पानी भरने से रास्ते में तालाब बन गया था, जिससे घंटो रास्ता बंद रहा। अवधपुरी स्थित राधा कुंज कालोनी से भेल के जंबूरी मैदान का पानी निकलता है। लेकिन इस नाले पर अतिक्रमण हाने से जल निकासी के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। वहीं जंबूरी मैदान के साथ बी सेक्टर के नाले का पानी भी यहीं से निकलता है। ऐसे में नाले का पानी ओवर फ्लो हो गया और लोगों के घरों में घुस गया। इससे लोगों के घरों में कपड़े, खाद्य सामग्री, बच्चों के कापी-किताब समेत अन्य सामान गीले हो गए।
बैरसिया-भोपाल मार्ग बंद
ईटखेड़ी स्थित हलाली नदी क्षमता से अधिक बह रही है। जिससे ईटखेड़ी के पास पुल से दो फीट ऊपर पानी बह रहा है। ऐसे में बैरसिया से भोपाल पहुंचमार्ग बंद हो गया है। वहीं इसके पानी से आसपास के गांव में बाढ़ की नौबत बन गई है। रहवासियों को ऊंचे स्थानों पर पहुंचने की चेतावनी दी गई है।
पेड़ गिरने से बाइक सवार की मृत्यु
तेज बरसात ने कालोनी और सड़कों में तबाही मचा दी। शहर में दौ से अधिक पेड़ गिरने की सूचना है। जिससे दो दर्जन से अधिक मुख्य मार्ग बंद हैं। नगर निगम अमला पेड़ों को रास्ते से हटाने का प्रयास कर रहा है। वहीं तरुण पुष्कर के पास एक पुराना पेड़ बाइक सवार युवक पर गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
तूफान में गिरा बस स्टाप
रायसेन रोड स्थित आनंद नगर के पास तेज आंधी-तूफान से बस स्टाप उखड़कर सड़क पर जा गिरा। हालांकि इससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। निगम अमले के कर्मचारियों ने मौके पर पहुचंकर बस स्टाप को सड़क से हटाया।
मोबाइल नेटवर्क भी प्रभावित
आंधी के साथ भारी बारिश का असर दूर संचार कंपनियों पर भी पड़ा है। सोमवार सुबह अचानक कई कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क गायब हो गए। फोन और इंटरनेट सेवाओं के बाधित होने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं।
राजधानी में जलभराव की मुख्य वजह
राजधानी की निचली बस्तियों में जलभराव की मुख्य वजह तेज बरसात के साथ जल निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम का नहीं होना है। साथ ही पुराने शहर में अधिकतर बस्तियों में घरों की ऊंचाई सड़कों से कम है। नालियां बनाई नहीं गई। शहर के 600 से अधिक नालों की साफ-सफाई के साथ गहरीकरध नहीं किया गया। इनमें पांच हजार से अधिक अतिक्रमण हो गए हैं। ऐसे में 15 फीट का नाला पांच से 6 फीट में सिमट गया है।