उज्जैन 22 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को घर बैठे सुविधा देने के लिये वोटर हेल्पलाइन एप जारी किया गया है। इस एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। वोटर हेल्पलाइन एप का ऑपरेशन एकदम आसान है। एक अकेले एप से नये वोटर का रजिस्ट्रेशन, वोटर लिस्ट से नाम हटाने का डिलेशन फार्म-7, वोटर आईडी में करेक्शन के लिये फार्म-8 और इलेक्टोरल ऑथेंटिकेशन फार्म-6बी के जरिये किया जा सकता है। ऑनलाइन फार्म सबमिट होने के बाद निर्वाचन आयोग से घर बैठे डाक से प्राप्त किया जा सकेगा। वोटर लिस्ट से जुड़े कामों के अलावा इस एप के जरिये निर्वाचन के दौरान परिणामों व केंडिडेट के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। इस एप को डाउनलोड करने के लिये गूगल प्लेस्टोर पर जाकर ‘Voter Helpline’ टाईप करना होगा और डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके एप को डाउनलोड किया जा सकता है।