निप्र,रतलाम मध्य प्रदेश रतलाम जिले के जावरा में स्थित नरेंद्र सिंह चंद्रावत कृषि उपज मंडी एवं मंडी से जुड़ी उप मंडी मंडी चुनाव न होने के कारण कई समय से किसानों के शोषण के लिए विवादों में रही है जिसका कारण मंडी में उचित भाव ना मिलना व कभी प्लेटफार्म पर व्यापारियों द्वारा उपज माल को ना हटाना और मंडी सचिव द्वारा मंडी की व्यवस्थाओं को लेकर उचित प्रबंधन न करना वर्तमान मैं मंडी की बिगड़ती व्यवस्थाओं में सामने आता रहा है लेकिन मंडी प्रशासन और बाहर साधक अधिकारी एसडीएम द्वारा मंडी की व्यवस्थाओं को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जाता जिसके कारण आए दिन किसानों को धरना प्रदर्शन और मंडी में किसान नेताओं द्वारा ज्ञापन देने का दौर चलता रहता है एक और कुछ विपक्ष के किसान नेता प्रदेशभर की मंडियों को बचाने की बात करते हे, ओर कुछ दिन बाद मंडी के मुद्दों से भटक जाते हे ओर कुछ किसान नेता आवाज उठाते हे ओर विलुप्त हो जाते हे, वर्तमान मे बिगड़ती मंडी की व्यवस्था मे क्षेत्र के ना विधायक मंडी की व्यवस्था को लेकर ध्यान देते हैं और ना सांसद मंडी में कर चोरी को लेकर मंडी सचिव आरके जैन द्वारा एक ही बयान दिया जाता है कि मुझे मंडी की समस्याओं के लिए जवाब देने का कोई अधिकार नहीं है और जब एसडीएम हिमांशु प्रजापति को अवगत कराया जाता है तो वहां मंडी सेक्रेटरी को जवाब देने के लिए तलब करते हैं लेकिन शासन के के कृषि मंत्री कमल पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ए ग्रेड की मंडियों को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जाता, वही मंडी जोन प्रभारी अजय उपाध्याय जो की लगभग 15 से 20 वर्षो से मंडी मे पदस्थ हे वह बताते हे की सी ग्रेड की मंडियों में कर्मचारी तो है लेकिन वहां के कुछ कर्मचारियों को बड़ी ए ग्रेड की मंडियों की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पदस्थ नहीं किया जाता है ,एक ओर क्षेत्रीय किसान नेता बताते हे की जब बड़ी मंडी में व्यवस्था बिगड़ने की बार आती है तो जावरा मंडी सेक्रेटरी वहां प्रदेश शासन पर उंगली उठाते हैं कि वह कर्मचारी की कमी को पूर्ण नहीं कर पा रहे हैं जिसके कारण मंडी की व्यवस्था गड़बड़ा रही है सचिव द्वारा मंडी की व्यवस्था के लिए आश्वासन देकर कुछ समय के लिए टाल दिया जाता है परंतु मंडी की पूर्ण बिगड़ती व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता इसके संबंध में वर्तमान में मंडी कमेटी जाकर उचित भाव ना मिलने के कारण किसानों द्वारा मंडी बंद का आह्वान किया गया है और ज्ञापन सौंपकर कृषि मंत्री पटेल के नाम मुर्दाबाद के नारे लगाए है वही पिपलोदा किसान संघ महामंत्री विनोद पाटीदार द्वारा पिपलोदा मंडी प्रांगण प्रभारी को अवगत करवाकर जावरा मंडी सचिव को किसानों द्वारा ज्ञापन सौपकर सभी जिलो की मंडी बंद का आह्वान किया गया हे, पुर्व मे मंडी की सफ़ाई व्यवस्था को लेकर पाटीदार द्वारा मंडी विश्राम गृह का चारा उखाड़ा गया था वही मंडी सचिव को व्यवस्था को ठीक करने के लिए सचेत किया था एक ओर युवा पिपलोदा किसान नेता पाटीदार मंडी की व्यवस्था को लेकर किसानों की मांग को लेकर मंडी बंद का आहान कराते नजर आ रहे हे लेकिन जावरा किसान संघ नेता ओर विपक्ष ने के नेता अभी मंडी मुद्दों से दूर हे ।
Related Stories
November 27, 2024