भोपाल । बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर के एनिथीसिया विभाग के प्रोफ़ेसर, डॉक्टर सर्वेश जैन ने अर्थराइटिस बीमारी को ठीक करने का दावा किया है।
डॉ सर्वेश जैन ने ओजोन गैस को मरीज के खून में मिलाकर, अर्थराइटिस मरीज का उपचार किया। 50 मरीजों का इस विधि से उपचार किया गया। जिसके बेहतर परिणाम मिले।अभी तक इनमें से कोई भी मरीज दोबारा अर्थराइटिस की शिकायत लेकर नहीं आया।
डॉ जैन के उपचार की विधि और शोध रिसर्च इंटरनेशनल जर्नल आफ़ मेडिकल एंड बायो मेडिकल स्टडीज में प्रकाशित हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मरीज के सभी जोड़ों तथा अन्य अंगों में अर्थराइटिस से प्रभावित मरीजों को इसका लाभ मिला है। अब महंगी और दर्द निवारक दवाइयों से मरीजों को छुटकारा मिलने की बात कही गई है। इस पद्धति से इलाज का खर्च भी कम होगा। हमेशा होने वाली पीड़ा से मरीज को मुक्ति मिलेगी।