उज्जैन रामघाट पर किया लोधी का है जलदाह संस्कार
ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी करने के बाद माफी मांगने वाले 62 वर्षीय प्रीतम लोधी पर दर्ज हैं 37 अपराधिक केस
लोधी हुए शर्मिंदा अपनी गलती करी स्वीकार
उज्जैन (अभिजीत दुबे माधव एक्सप्रेस) भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी की ब्राह्मण समाज पर अनर्गल टिप्पणी के विरोध में भारत के सभी शहरों में आक्रोश फूटा जिसके स्वरूप ब्राह्मण समाज में एकजुटता के साथ लोधी का पुतला दहन करा सभी शहरों में अलग-अलग पुतला दहन किया गया एवं भाजपा नेता लोधी को चप्पलों से पीटा गया आक्रोश से घबराकर प्रीतम सिंह लोधी ने अपनी गलती स्वीकार करें एवं संपूर्ण ब्राह्मण समाज से माफी मांगी उन्होंने अपना माफीनामा लिखित में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को दिया एवं आइंदा से किसी भी समाज पर अनर्गल टिप्पणी के लिए माफी मांगी ज्ञात हो कि लोधी 62 साल के हैं एवं उन पर अभी तक 37 अपराधिक केस दर्ज है यह उनकी उपलब्धि में शामिल है गुरुवार को कई जिलों में ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन सौंपा जिसमें अन्य समाज के लोग भी शामिल हुए उज्जैन से अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में आज सुबह 11:00 बजे रामघाट शिप्रा तट पर प्रीतम सिंह लोधी का जलधारा संस्कार सभी ब्राह्मण समाज के साथ पंडे पुजारियों की उपस्थिति में किया गया जिसका परिणाम स्वरूप लोधी ने अपनी गलती स्वीकार करी एवं ब्राह्मण समाज के सामने झुक कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जिसमें लोधी ने अपने पत्र में कहा कि मैं अत्यधिक शर्मिंदा हूं अपने आप को अपराधी महसूस करता हूं ब्राह्मण समाज से क्षमा याचना करता हूं ब्राह्मण समाज मुझे माफ करें हमारे देश में भारतीय परंपराओं एवं हिंदू संस्कार को बनाए रखने का कार्य ब्राह्मण समाज ने अनेक कष्ट उठाकर किया है प्रार्थना करता हूं कि वह बड़ा दिल दिखाकर मेरी गलती के लिए क्षमा कर देंगे ब्राह्मण समाज ने आगाह किया है कि अगली बार से अगर कोई नेता ब्राह्मण समाज के ऊपर टिप्पणी करता है तो चुनाव में उसका बहिष्कार किया जाएगा इसका परिणाम पार्टी को चुनाव में भुगतना पड़ेगा ज्ञात हो कि इसके पहले भी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने ब्राह्मण समाज के ऊपर अनर्गल टिप्पणी करी थी जिसके विरोध में ब्राह्मण समाज ने मुरलीधर राव का भी पुतला दहन किया था जिसके लिए उन्होंने भी सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी महामंत्री तरुण उपाध्याय पंडा समिति से गौरव उपाध्याय यश जोशी पंडित दिनेश रावल वीरेन त्रिवेदी अर्पित दुबे संचित शर्मा पंडित मोहन लाल त्रिवेदी पंडित समिति अध्यक्ष आनंद जोशी पंकज दुबे उत्तम दुबे रमाकांत शर्मा शुभम उपाध्याय नालुगुरू तलवार वाले अमितोज भार्गव आदि ब्राह्मण जन उपस्थित थे