भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू करने के निर्देश सभी संभाग के आयुक्त और कलेक्टर को दिए हैं।
अनुपम राजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश जारी किए। किसी भी मतदान केंद्र में 1500 से ज्यादा मतदाता ना हो। 5 लाख 88 हजार मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड को रंगीन कार्ड में बदला जाय। देश के सभी मतदाताओं के रंगीन फोटो हों। प्रदेश के 64364 मतदान केंद्रों का सत्यापन कराने के भी निर्देश उन्होंने जारी किए हैं।