ऊंची दुकान फीके पकवान कहावत यथार्थ होती है सेंट पॉल स्कूल में
फिस में कोई समझौता नहीं राष्ट्रीय पर्व पर सुखी विदाई
उज्जैन। उज्जैन संभाग के सबसे बड़े अंग्रेजी मीडियम स्कूल सेंटपॉल में बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव 15 अगस्त पर ध्वजारोहण के पश्चात मिठाई वितरित ही नहीं की गई। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बच्चों से लेकर सभी भारतीय जनता में उत्साह का माहौल है। बच्चे अपने स्कूलों में ध्वजारोहण करने गए पर इतने बड़े अमृत महोत्सव में उनके स्कूलों में मिठाई नहीं बांटी गई।
यह बात भारत तिब्बत समन्वय संघ के नगर जिला मंत्री मंगेश श्रीवास्तव ने इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि हम आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं और बच्चों को भी उत्साह है पर जब बच्चे स्कूल गए लेकिन उन्हें मिठाई तक वितरित नहीं की गई। इस ओर प्रशासन ध्यान देकर ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई करें तथा नोटिस देकर पूछे कि आपने राष्ट्रीय पर्व पर बच्चों को मिठाई वितरण क्यों नहीं किया। भारत तिब्बत समन्वय संघ के नगर जिला मंत्री मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों से सेंटपॉल स्कूल में मोटी फीस ली जाती है, एडमिशन फीस के साथ कई प्रकार की फीस वसूली जाती है, लेट फीस पर भी पेनल्टी लगाते है। यहां बच्चे बड़े उत्साह से स्कूल में झंडावंदन करने पहुंचे लेकिन राष्ट्रीय त्यौहार पर बच्चे बगैर मिठाई के लौटे। उज्जैन संभाग के दूसरे नंबर के सबसे बड़े सेंटपॉल स्कूल के पास बच्चो को मिठाई बांटने के पैसे नहीं थे। आजादी के अमृत महोत्सव पर यहां मिठाई नहीं बटीं।