मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से बुधवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार ने अपने गिरावट के दिनों को पीछे छोड़ अच्छी रिकवरी हासिल की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान आज 60,000 के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गया। सेंसेक्स आज 59,938.05 पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 60,069.89 अंक तक और न्यूनतम 59,857.80 अंक तक गया। सुबह 10 बजे सेंसेक्स 221 अंक की बढ़त के साथ 60,063 पर कारोबार करता दिखाई दिया। इससे पहले इस साल 5 जनवरी को सेंसेक्स 60,000 के पार गया था। यह 5 जनवरी को 60223 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी की बात करें, तो यह शुरुआती कारोबार में 19 अंक की बढ़त के साथ 17,844 पर कारोबार :करता दिखा। निफ्टी बुधवार को 17,868.15 पर खुला था। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखाई दिए। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान पर और छह शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। सबसे अधिक तेजी एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एचयूएल में देखने को मिली। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और एचडीएफसी में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी।