मुंबई l एशियाई बाजारों में बुधवार को सुबह तेजी दिख रही है। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज 0.10 फीसदी के उछाल पर कारोबार कर रहा तो जापान का निक्केई 0.79 फीसदी की बढ़त बना चुका है। ताइवान के शेयर बाजार में भी सुबह 0.12 फीसदी की तेजी देखी गई लेकिन दक्षिण कोरिया का कॉस्पी आज 0.42 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा है। भारत के शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की खरीदारी का सिलसिला लगातार जारी है। इस महीने की शुरुआत से ही विदेशी निवेशकों ने लगातार पैसे लगाए हैं और पिछले सत्र में भी विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,376.84 करोड़ रुपए बाजार में लगाए हैं। हालांकि, इसी दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार से 136.24 करोड़ रुपए निकाल भी लिए हैं।