जबलपुर। सोमवार को शहर में इस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब न्यू लाइफ मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल में आग लग गई. इस भीषण आग में फिलहाल 8 लोगों की मौत की खबर है, हालांकि अभी मृतकों की पुष्टि नहीं हो सकी है. इसी के हादसे में कई लोगों के झुलसने की भी खबर है
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड: न्यू लाइफ मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल जबलपुर में आग लगने के बाद मरीजों के बीच अफरा-तफरी मच गई, बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि लोगों को भागने का मौका नहीं मिला जिस कारण 8 लोग जिंदा जल गए. अस्पताल में कितने मरीज भर्ती थे, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है, इसके साथ ही घटना के समय अस्पताल में करीब 52 लोगों का स्टाफ मौजूद था.
बेहद दर्दनाक घटना: फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीयों का कहना है कि लोगों का कहना है कि, “अस्पताल के एक कोने से शुरू हुई आग धीरे-धीरे पूरे परिसर में फैल गई.”. हादसे के बाद अभी अस्पताल का नजारा बेहद दर्दनाक है, हर तरफ मरीजों के परिजन रोते बिलखते दिखाई दे रहे हैं।