खास तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं को लेकर विभागों ने क्या कामकाज किया है, इसकी समीक्षा होगी.
28 जुलाई को 11:30 बजे से सभी मसले में यह बैठक होगी
मध्यप्रदेश नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव के बाद राज्य सरकार अब एक्शन में आ गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रांसफर, डेवलपमेंट को लेकर बैठक बुलाई है. 28 जुलाई को मुख्य सचिव सहित सभी विभागों के प्रमुख सचिव के साथ बैठक होगी. कई जिलों के कलेक्टर्स, एसपी पर गाज गिरेगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में जल्द बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करेंगे. कई विभागों के दर्जन भर से ज्यादा अधिकारी इधर के उधर होंगे. कई कलेक्टर और एसपी भी बदले जाएंगे.
खास तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं को लेकर विभागों ने क्या कामकाज किया है, इसकी समीक्षा होगी. इसके अलावा सितंबर में होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान सरकार अनुपूरक बजट भी लेकर आने वाली है. बजट को लेकर वित्त विभाग की तरफ से प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा जिन विभागों ने बजट संबंधी मामलों को लेकर सरकार से फंड जारी करने की मांग की है, उस पर मुख्यमंत्री समीक्षा करेंगे.
28 जुलाई को 11:30 बजे से सभी मसले में यह बैठक होगी. मुख्यमंत्री के द्वारा लिखी गई नोटशीट पर विभागों और अफसरों की लापरवाही पर भी फैसला होगा. माना जा रहा है कि जिन अफसरों ने ए प्लस और ए नोटशीट पर कोई भी एक्शन नहीं लिया है. उन पर गाज गिर सकती है. बैठक को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी ने सभी विभागों के प्रमुख सचिव को जानकारी दी है.