श्रावण मास में भोलेनाथ की असीम कृपा रहती है यह उनका प्रिय मास है “यशोदा शर्मा
संपूर्ण श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग महा अनुष्ठान महंत रामेश्वर दास जी महाराज के सानिध्य में जगदीश मंदिर गऊघाट रोड सुबह 9:00 से 5:00 उज्जैन किया जा रहा है
.. उज्जैन (अभिजीत दुबे माधव एक्सप्रेस)….युवा शक्ति सांस्कृतिक समिति द्वारा विगत 3 वर्षों से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण प्रतिवर्ष किया जा रहा है संस्था की अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य यशोदा शर्मा ने बताया कि संपूर्ण श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग महा अनुष्ठान महंत रामेश्वर दास जी महाराज के सानिध्य में जगदीश मंदिर गऊघाट रोड सुबह 9:00 से 5:00 उज्जैन किया जा रहा है क्योंकि श्रावण मास बाबा भोलेनाथ का प्रिय मास है इसलिए इस मास में पूजन अर्चन करने से प्रतिफल अधिक मिलता है इस वर्ष भी सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण का संकल्प दिया गया है रविवार को श्रावण मास की ग्यारस पर विशेष रूप से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई जिसमें सभी क्षेत्रवासियों ने अपनी सहभागिता निभाई सभी महिलाएं पुरुष बच्चों ने मिलकर पार्थिव शिवलिंग बनाएं तत्पश्चात दुग्ध पंचामृत से अभिषेक पूजन आरती की गई इस अवसर पर भगवान वामन जन्म उत्सव समिति द्वारा श्रीमती यशोदा शर्मा का इस पुनीत कार्य करने के लिए सम्मान किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती रानी अभिजीत दुबे ,अनामिका, शर्मा शीला व्यास, अनीता शर्मा, सुषमा शर्मा मधु शर्मा हर्षा गुप्ता बबीता गुजराती, ममता मिश्रा ,कोमल सिंह, वंदना सिंह, सुधा पांचाल आदि उपस्थित थे