कांग्रेस नेता,अभिनेता राज बब्बर को दो साल की सजा, 1996 में मतदान अधिकारी ने दर्ज कराई थी FIR, FIR में अधिकारी ने मारपीट का लगाया था आरोप ,
कोर्ट ने राज बब्बर पर 8500 रुपये का जुर्माना भी लगाया। वह सरकारी कार्य बाधा और मारपीट के दोषी ठहराए गए। फैसला सुनाए जाते समय कोर्ट में मौजूद रहे राज बब्बर।
