शुभम मुनिजी की बड़ी दीक्षा सम्पन्न
17 तारीख को 17 सन्तों का मिला आशीर्वाद
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) पेटलावद। जिन शासन गौरव पूज्य श्री उमेशमुनिजी म.सा. “अणु” का दिव्यशीष सकल डूंगर मालवा प्रांत पर बरस रहा है यही कारण है कि उनकी बगीया में अनेक पुष्प अपनी सुवास से जिन शासन को महका रहे है। धर्मदास गण नायक, आगम विशारद, बुद्ध पुत्र प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री जिनेंद्रमुनिजी म.सा. अणुवत्स पूज्य श्री संयतमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 6 तथा संयमरुचिका पूज्या श्री संयमप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा 7 एवं पूज्या श्री सुव्रताजी म.सा. आदि ठाणा 4 के पावन सानिध्य मे नवदीक्षित श्री सुलभमुनिजी म.सा. की बड़ी दीक्षा पेटलावद तहसील के रायपुरिया में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर इंन्दौर, धार, राजगढ़, रतलाम, झाबुआ, मेघनगर, पेटलावद, कुशलगढ़, कल्याणपुरा, बामनिया, खवासा, करवड़, रत्नाखेड़ी आदि विभिन्न स्थानों से सैकड़ो गुरुभक्तों के समक्ष प्रवर्तक श्री ने नव दीक्षित मुनि को बड़ी दीक्षा विधि सम्पन्न करवाते हुए सामायिक चरित्र से छेदोपस्थापनिय चारित्र में प्रवेश करवाते हुए रात्रि भोजन त्याग सहित पांच महाव्रत के पालन कि सुंदर शिक्षा प्रदान की। पूज्य श्री ने कहा कि संयति द्वारा इन पाँच महाव्रतों को दृढ़ता से पालन कर उत्तरोत्तर वृद्धि करने से आत्म लक्ष्य मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर अणु वत्स पूज्य श्री संयतमुनिजी ने छोटी दीक्षा व बड़ी दीक्षा का भेद स्पष्ट करते हुए उपस्थित श्रावक – श्राविकाओं से इस प्रसंग से प्रेरणा लेकर जीवन रूपांतरित करने का सुंदर उपदेश दिया। इस अवसर पर संयमप्रभाजी ने व्यक्ति के जल-थल-नभ रूपी बाहरी यात्रा व आत्मलक्ष्य के लिए संयम यात्रा का मार्मिक चित्रण करते हुए संयम यात्रा को अव्याबाध सुख का मार्ग बताया। इस अवसर पर उन्होनें गुरुदेव के अणु वचन स्मरण करवाते हुए कहा कि संयम में संसार के दुखों का अनन्तवा भाग भी नही है अपितु संयम के सुख का अनन्तवा भाग भी संसार में नही है इसलिए सबका लक्ष्य संयम में उपस्थित होने का रहना चाहिए। धर्म सभा में रायूरिया महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती अमृता भण्डारी ने गुरुदेव के समक्ष रायपुरिया में चातुर्मास देने की पूर जोर विनन्ति की। थांदला संघ के प्रतिनिधि मंडल संघ पूर्व सचिव व परामर्शदाता कनकमल घोड़ावत,
पूर्वाध्यक्ष रमेशचन्द्र चौधरी व भरत भंसाली, संघ सचिव प्रदीप गादिया, संघ प्रवक्ता पवन नाहर की अगवानी में आगामी वर्षावास विन्न्ति के साथ झाबुआ चातुर्मास के पूर्व गुरुभगवंतों के थांदला पधारने की विनन्ति की गई। रायपुरिया संघ अध्यक्ष राहुल भंडारी के नेतृत्व में युवा मंडल द्वारा आगंतुक गुरु भक्तों के आतिथ्य सत्कार की सुंदर व्यवस्था की गई। धर्मसभा का संचालन संघ सचिव संजय मुथा ने व संघ प्रवक्ता अनिल मुथा ने आभार माना।