अधिकारी रहवासियों को दे रहे हैं शहर छोड़ दो की समझाईश
इन्दौर वार्ड नम्बर 40 के रहवासी पीने के पानी को लेकर तरस रहे हैं। परेशानी यह कि जहां से नर्मदा लाइन जा रही है कनेक्शन देने वाली पाइप लाइन डली हुई है लेकिन वहां के लोगों को लाइन चालू नहीं हैं कहकर नल का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। जबकि दो दिन से यहां हजारों लीटर पानी बह गया।
यह मामला है रामकृष्ण बाग, सुरभि पैलेस नियर रेडिशन स्क्वेयर का। यहां बीते दिनों नर्मदा लाइन पर बोरिंग हो गया। शुक्रवार रात व रविवार दोपहर में हजारों लीटर पानी बह गया। बोरिंग के कारण हुए गढ़डे में एक व्यक्ति गिरकर घायल भी हो गया ताबड़तोड़ लाइट लगाकर रास्ता रोका। इसे लेकर रहवासियों द्वारा जब निगम दफ्तर में गुजारिश की गई तो अधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव मौका देखने निकले। रहवासियों ने उन्हें बताया कि यह लाइन चालू हो गई है अब हमें नल कनेक्शन देंदे। इस पर बौखलाएं ब्रजेश ने महिलाओं से बुरी तरह पेश आते अभद्रता करते हुए कहा मैं पानी नहीं लेने दूंगा जो बने कर लो। ज्यादा शिकायत है तो शहर छोड़ दो। इतना ही नहीं उन्होंने दबंगता दिखाते हुए जेसीबी बुलाकर बड़ा गढ़्Þड़ा करवा दिया।
रहवासियों ने बताया कि बीते महीने पानी की मांग को लेकर रहवासियों ने अधिकारियों से गुजारिश की थी तब कहा गया था कि कुछ लोगों ने टैक्स नहीं भरा है इसलिए नल कनेक्शन नहीं दिए हैं। इस पर अधिकारियों ने कालोनी जाकर शेष रहे लोगों से सभी तरह के शुल्क जमा कराए। कुछ लोगों ने व्यवस्था नहीं होने पर कर्ज लेकर पैसा भरा इस उम्मीद में कि पानी मिलेगा। लेकिन बाद में कहने लगे लाइन में पानी नहीं हैं जबकि यहां कनेक्शन लाइन डली हुई है सिर्फ अधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव की हठधर्मिता से लोग पेयजल से वंचित है।
