नलखेड़ा (प्रदीप चौबे) – मां बगलामुखी की पावन नगरी नलखेड़ा से प्रोफेशनल मॉडल मनीष चौबे पहुंचे, जहां प्रोफेशनल मॉडल सर्टिफिकेट हासिल कर नगर का नाम रोशन किया । जो की मध्यप्रदेश के वर्जिन मैरी स्कूल के समीप मंगल कॉलोनी स्थित निपुण मांगलिक परिसर उज्जैन में हुए फिनाले के कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस से शो जगमगा उठा था। एक के बाद एक लाजवाब परफॉर्मेंस देकर कलाकारों ने यह साबित कर दिया कि हम किसी से कम नहीं। दरअसल, मध्यप्रदेश की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस टैलेंट शो का आयोजन मुंबई की इवेंट ऑर्गनाइजर कंपनी अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस ने किया था। शो के फिनाले में स्टार प्लस के चर्चित शो दोस्ती, यारियां, मनमर्जियां फेम मोनिका सहगल, डांस इंडिया डांस फेम कमलेश पटेल और सारेगामा फेम दीपांकर मिश्रा ने भी शिरकत की। फिनाले में डांस में 26, मॉडलिंग में 18, सिंगिंग में 10 कंटेस्टेंट ने भाग लिया। इसके अलावा 8 डिसेबल प्रतिभागी भी आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने अपनी जज्बे यह साबित कर दिया कि यदि कुछ कर गुजरने की हिम्मत हो तो हर मुश्किल आसान है। प्रोडक्शन हाउस के फाउंडर एवं डायरेक्टर आकाश मित्तल ने बताया करीब छह माह से उज्जैन सहित भोपाल, इंदौर, रतलाम, देवास, झाबुआ आदि शहरों में ऑडिशन राउंड हुए थे जिसमें डांसिंग, एक्टिंग, सिंगिंग और मॉडलिंग के प्रतिभागियों को उनके प्रतिभा के दम पर सिलेक्ट किया गया। शो की सबसे अच्छी बात यह है कि हैंडीकैप्ड कंटेस्टेंट के लिए शो निःशुल्क है। इसके अलावा जो हैंडिकेप्ड टैलेंटेड बच्चे इंडिया लेवल पर आगे जाना चाहते हैं उन्हें अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस की ओर से चांस भी दिया जाएगा। कार्यक्रम की अतिथि मिनी सुखनानी और विनोद पोरवाल (रतलाम) थे। अंत में क्रिश गिफ्ट गैलरी की ओर से सभी हैंडीकैप्ड कंटेस्टेंट्स को गिफ्टस प्रदान किए गए। इवेंट मैनेजमेंट का दायित्व विष्णु इवेंट के आरव ठाकुर ने संभाला था एवं संचालन सिमरन तिरवार ने किया।