थांदला विधायक ने शुरू की निःशुल्क जल सेवा
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थांदला मेघनगर विधायक क्षेत्र में विकास कार्य के पर्याय बनकर जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए ततपर रहते है। वे प्रदेश के इकलौते ऐसे विधायक है जो अपने विधान सभा क्षेत्र में ग्रीष्मकालीन निःशुल्क जल सेवा देकर इस तपती भीषण गर्मी में आमजन को राहत भी प्रदान कर रहे है। मेघनगर व ग्रामीण अंचल के बाद आज थांदला वार्ड क्रमांक 2 से इसकी शुरुआत की गई। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी मसूल भूरिया ने बताया कि विधायक महोदय नियमित कार्यालय पर आने वालें हर छोटे बड़े की बातों को सुनकर उसका उचित समाधान प्रदान कर रहे है। इसी तारतम्य में अंचल में पेयजल संकट को देखते हुए विधायक निःशुल्क जलसेवा प्रारम्भ की गई है जो नियमित वर्षाकाल तक चलेगी। इसके लिए निर्धारित वार्ड में एक दिन छोड़कर विधायक निधि के सदुपयोग कर टैंकर के माध्यम से जल सेवा प्रदान की जाएगी। थांदला में पण्डित राजेन्द्र भट्ट द्वारा सविधि पूजा कर श्रीफल प्रसादी के साथ विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा फ्री जल सेवा का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 2 नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़, पार्षद आनंद चौहान, कादर शेख, कमालुद्दीन, पूर्व पार्षद अक्षय भट्ट, लाला नागर, अशोक मौर्या, देवेन्द्र शर्मा, अरविंद हरवाल आदि उपस्थित थे। वही वार्ड वासियों ने निःशुल्क जल सेवा का लाभ उठाते हुए विधायक द्वारा दी जा रही इस प्रकार की निःशुल्क जल सेवा के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है।