झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार जनता की जान के साथ कर रहे खिलवाड़
आलोट : रविवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर एसडीएम ने टीम गठित की और विट्ठल मंदिर चौराहा स्थित शर्मा क्लिनिक पर दबिश दी। जांच टीम ने दो लाख रुपए कीमत की मेडिसिन जब्त की, ज बीएमओ डॉ. अब्दुल कादिर ने बताया कि प्रैक्टिशनर सत्यनारायण शर्मा से क्लिनिक संचालन व एलोपेथी दवाई भंडारण के दस्तावेज व लाइसेंस मांगे तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। क्लिनिक संचालन का कोई सर्टिफिकेट नहीं मिला। सिर्फ बंगाल का कोई सर्टिफिकेट था जो मान्य नहीं । सरकार को चाहिए कि ऐसे सभी झोलाछाप डॉक्टरों से दस्तावेज चेक करके उचित कार्रवाई करें टीम सुबह 11 बजे पहुंची और शाम 5 बजे तक पड़ताल करती रही। इस बीच शर्मा ने भागने की कोशिश की लेकिन टीआई नीरज सारवान व टीम ने शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।