ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी
जय दुर्गाज्योतिष सेवा संस्थान एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर
7024667840,8085381720
मेष :-
आज व्यवसाय में उन्नति होगी आपकी वित्तीय स्थिति में काफी सुधार संभव है कार्यक्षेत्र मे वरिष्ठों से पूर्ण सहयोग मिलेगा. आज आप जीवन के सभी क्षेत्रों में सुधार देखेंगे और मानसिक व भौतिक सुखो मे वृद्दी होगी।
वृषभ :-
आज कार्यक्षेत्र में आत्मनिर्भरता रहेगी. कामकाज सावधानी से निपटाएं. परिवारजनों के साथ रिश्ते मजबूत हो सकते हैं.वाहन सुख मिलने के योग बन रहे हैं.आज आर्थिक सौदा या व्यवस्था सावधानी से करें।
मिथुन :-
आज आपके किसी काम में थोड़ी रुकावटें आ सकती
हैं, जिससे आप परेशान हो सकते हैं,आज आपको धैर्य से काम लेना चाहिए.घर परिवार मे आपके ऊपर काम को लेकर थोड़ा दबाव बन सकता हैं।
कर्क :-
आज आप अनावश्यक जटिलताओं में फंसे रह सकते, सावधानी रहे.बाहरी मुद्दों को हल करने में भी कुछ समय लग सकता है.कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले अच्छे से सोच विचार कर लें।
सिंह :-
व्यापार में सावधानी से काम करें. कामकाज ज्यादा होने से नौकरी पेशा लोग परेशान हो सकते हैं. बिना सोचे समझे कोई कुछ कहे, उस पर भरोसा ना करे. रूके हुए कार्यों के सम्पन्न होने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
कन्या :-
आज किसी प्रकार का भय एवं असुरक्षा की भावना आप पर हावी हो सकती है.स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है, स्वास्थ्य का ध्यान रखें,नौकरी या कार्यक्षेत्र मे अस्थिरता रहेगी, मन मे सकारात्मकता बनाये रखना अनिवार्य हैँ।
तुला :-
आज निश्चय ही आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा, साथ ही खर्च में वृद्धि भी दिखेगी, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जातक अधिक प्रसन्न दिखेंगे उनका कोई लम्बे समय से अटका हुआ कार्य पूर्ण हो सकता हैँ।दिन शुभफलदायी रहेगा।
वृश्चिक :-
आज अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. अकारण किसी चिंता के कारण मन परेशान हो सकता है, आप अपने मन को केंद्रित करने का प्रयास करें, दिन मनोरंजन मे व्यतीत होगा।
धनु :-
दिन आपके अनुकूल रहेगा,नई आजीविका के प्रयास सफल रहेंगे।कार्यक्षेत्र मे भी सभी सहयोग करेंगे. कामकाज के अवसर बढ़ेंगे.आर्थिक हित सधेंगे,आज प्रतिस्पर्धा में सफल होंगे।
मकर :-
आज कोई मानसिक तनाव भी हो सकता हैँ,अनुभवीजन से मार्गदर्शन लेवे। आज आर्थिक मामले सुदृढ़ रहेंगे,आप ऐसे कई काम निपटा सकते हैं, जिनकी अनदेखी आप काफी समय से करते आ रहे है।
कुंभ :-
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. मानसिक चिंता दूर होगी,स्वास्थ्य भी बढ़िया रहेगा और पारिवारिक संबंध मधुर होंगे.
आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और पारिवारिक विवाद दूर होंगे।
मीन :-
आज लोगों को आपसे किसी तरह की अपेक्षाएं होंगी। शैक्षणिक कार्यों में आपका मन लगेगा,
व्यापारिक संदर्भ में रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे,लेकिन आज कुछ जातको को वित्तीय बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है
