नलखेड़ा (प्रदीप चौबे)। विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पर पीतांबरा सेवा समिति द्वारा आयोजित भंडारे में नवरात्रि के छठे दिन क्षेत्र के विधायक राणा विक्रमसिंह द्वारा भंडारा आयोजित किया गया जिसमें सुसनेर विधानसभा क्षेत्र सहित बाहर से आए हजारों लोगों ने भंडारे में उपस्थित होकर भोजन प्रसादी लेकर धर्म लाभ लिया।गुरुवार को पितांबरा सेवा समिति द्वारा संचालित भंडारे के लाभार्थी क्षेत्र के विधायक राणा विक्रमसिंह रहे। राणा विक्रम सिंह द्वारा आयोजित भंडारे में सुसनेर विधानसभा क्षेत्र सहित बाहर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे में उपस्थित होकर भोजन प्रसादी का लाभ लिया। इस अवसर पर श्री राणा द्वारा लगातार खड़े रहकर सभी भक्तों को भोजन प्रसादी वितरित की गई।
हवन कन्या पूजन के साथ हुआ भंडारा प्रारंभ
क्षेत्र के विधायक राणा विक्रम सिंह द्वारा गुरुवार को आयोजित भंडारा प्रारंभ करने से पूर्व राणा की ओर से मां बगलामुखी को चोला चढ़ाकर आकर्षक श्रंगार किया गया। उसके बादप्रातः 9:00 बजे श्री राणा द्वारा सपत्नीक भंडारा स्थल पर पूजा अर्चनाकर हवन किया गया उसके पश्चात भंडारे में उपस्थित बालिकाओं के चरण पूजन कर कन्या भोज कराकर भंडारे में भोजन प्रसादी प्रारंभ की गई।
पितांबरा सेवा समिति द्वारा राणा एवं उनकी धर्मपत्नी का किया सम्मान
विधायक राणा विक्रमसिंह द्वारा नवरात्रि के छठे दिन गुरुवार को भंडारे का लाभार्थी बनने पर पीतांबरा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा श्री राणा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलिमा राणा को पुष्पमाला पहनाकर व मां बगलामुखी की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया।
भंडारे में यह रहे उपस्थित
क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रमसिंह द्वारा आयोजित भंडारे में एसडीएम सोहन कनास, एसडीओपी नाहरसिंह रावत, तहसीलदार पारस वैश्य, नायब तहसीलदार रामेश्वर दांगी, थाना प्रभारी डीआर बच्चन सहित राणा परिवार पितांबरा सेवा समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित होकर भोजन प्रसादी का लाभ लिया।