चंदेरी– ऐतिहासिक नगरी के फूटा कुआ वार्ड नम्वर तीन में छोटे मढ़ वाली माताजी का मंदिर बना हुआ है जो काफी प्राचीन है। उनके साथ ही भैरों बाबा, मोती महाराज, विष्णु भगवान, भोलेनाथ के साथ छोटे और बड़े बब्बा महाराज के मंदिर बने हुए हैं। इनमें काफी सुंदर भैरों बाबा का मंदिर । भैरो बाबा मंदिर का चौला ढेड़ सौ वर्ष में पहली बार निकाला गया। यह भैरों बाबा शहर कोतवाल के रुप में भी जाने पहचाने जाते है। जो गले में जनेऊ के रुप में सर्प को डालें हुए हैं। बयोवृद्ध समाज सेवी महादेव चौवे ने बताया कि मेरे देखते हुए 80 वर्ष की आयु में पहली बार चौला उतारा गया है।इससे पहले मेरे पिताजी और दादा जी ने भी चोला उतरते नहीं देखा।चौबे परिवार द्वारा भगवान का चौला उतरवाकर तीन दिवसीय अनुष्ठान कराकर चौला को प्रयागराज मे पूरे विधिविधान के साथ विसर्जित कराया।साथ ही हनुमानजी मंदिर और विष्णु भगवान मंदिर का चौला भी उतरवाया।एक अप्रैल से चल रहे कार्यक्रम का तीन अप्रैल को भैरों बाबा के साथ अन्य देवताओं का विशेष अभिषेक कराकर पूरे मंत्रोच्चार के साथ नया चौला चढ़ाया गया।
अंत में यज्ञ हवन और भंडारे के साथ कार्यक्रम समपन्न हुआ।