मां बगलामुखी को पीतांबरा सेवा समिति ने लगाया 56 भोग
नलखेड़ा(प्रदीप चौबे)। विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धा, आस्था एवं विश्वास की गागर छलक उठी। देश-प्रदेश से आए 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने शक्ति की आराधना की और मां के दरबार में मत्था टेका। पहले दिन मां का स्वर्ण श्रृंगार किया गया।
वहीं 56 भोग भी लगाया गया। मां के दरबार की आकर्षक दुधिया रोशनी से जगमगा उठा। इधर, दूरदराज से आने वाले भक्तों के लिए प्रसादी की व्यवस्था भी रखी गई। नवरात्रि में लाखों भक्त यहां पहुंचेंगे।
शक्ति की भक्ति के पर्व चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन शनिवार को मंदिर पर मां बगलामुखी की प्रात: एवं संध्या कालीन आरती में सैकड़ों भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।पूरे दिन नगर सहित आसपास के कई स्थानों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला अनवरत जारी रहा, जो देररात तक चलता रहा। पूरे समय माता मंदिर पर मां पीतांबरा के दर्शन, पूजन को भक्तों का ताता लगा रहा। मंदिर क्षेत्र में मंत्रोच्चार, जाप, तप, हवन-अनुष्ठान का सिलसिला चलता रहा। हर कोई माता के जयकारे लगाते हुए शक्ति की भक्ति में लीन दिखाई दिया।मां पीतांबरा सेवा समिति के सदस्यों ने नवरात्रि के प्रथम दिन गुड़ी पड़वा (नववर्ष) के मंगल अवसर पर ढोल-ढमाकों के साथ मां बगलामुखी को 56 प्रकार के पकवानों का भोग लगाया। इसके पश्चात समिति द्वारा नि:शुल्क भंडारे महाप्रसादी का शुभारंभ कन्याओं का पूजन कर किया गया। व मां के दर्शन इस दौरान महिला, पुरुषों ने मैया के जयकारे लगाते हुए मंदिर परिसर में जमकर नृत्य किया और माता को छप्पन भोग लगाकर प्रसादी का वितरण श्रद्धालुओं को किया गया।
निशुल्क भंडारा पूरे नवरात्रि पर्व के दौरान चलेगा। पीतांबरा सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि मंदिर मे आने वाले भक्तों के लिए मंदिर के समीप क्षेत्र बनाया गया है। जिसमें समिति के महिला, पुरुष सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया जाएगा। भीषण गर्मी से भक्तों को राहत देने हेतु ठंडे पेयजल एवं वाटर कूलर, पंखे आदि की व्यवस्था भी सेवा समिति ने की है।
वी आई पी का लगा रहा आना जाना
नवरात्रि के प्रथम दिन कई नेताओं व प्रशासन अधिकारियों का आना जाना लगा रहा वही क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह व हरदा विधानसभा के विधायक संजय शाह ने भी मां बगलामुखी के प्रथम दिन मात्र कर पूजन अर्चन किया |