नलखेड़ा (प्रदीप चौबे)- मस्ती व धमाल के पर्व रंगपंचमी पर नलखेड़ा-बड़ागांव सहित आसपास के गांवों में उल्लास छाया रहा। सुबह से सड़कों पर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर शाम तक चला। महिलाएं-पुरुष से लेकर बच्चों तक हर कोई रंगों की मस्ती में सराबोर नजर आया। गली-मोहल्लों से लेकर प्रमुख चौराहों पर हुए आयोजनों में क्षेत्रवासियों ने खूब धमाल किया। उड़ते रंग गुलाल में रंगकर फाग यात्रा के दौरान युवाओं ने डीजे, बैंडबाजों व ढोल-ढमाकों पर होली के गीतों का भरपूर आनंद उठाते हुए नृत्य भी किया।
रंगपंचमी पर नगर की सड़कें रंग-गुलाल से पटी रही। स्थानीय सरदार पटेल चौराहे से मंगलवार सुबह 11 बजे हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में श्री राधा-कृष्ण फाग यात्रा नगर में निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने सामूहिक रूप से हिस्सा लिया। गाड़ी में गुलाल भरकर रखे बड़ी मात्रा में रंग-गुलाल को मशीन की सहायता से फाग यात्रा में शामिल हुरियारों पर उड़ाया गया।
फाग यात्रा शिवाजी चौराहा, गणेश दरवाजा, जवाहर मार्ग, किला परिसर, अशोक मार्ग होते हुए चौक बाजार पहुंची। जहां यात्रा का समापन हुआ। चौक बाजार में नागरिकों, युवाओं ने उड़ते रंग-गुलाल, डीजे-बैंडबाजों पर बजते गीतों एवं ढोल की थाप आदि के बीच जमकर धमाल की। समीपस्थ नगर बड़ागांव, ग्राम सुईगांव, भैंसोदा, गोठड़ा, ताखला, गुदरावन आदि गांवों में भी रंगपंचमी की धूम रही।
प्रशासन ने बनाए रखी नजर
रंग पंचमी पर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा रंग पंचमी पर नजर बनाए रखा तहसीलदार पारस वैश्य व नायब तहसीलदार ने भी सुरक्षा को लेकर नजर बनाए रखी