आईजी डीआईजी एसएसपी ढोल की थाप पर नाच गाकर धूम मचाते नजर आए
उज्जैन, अभिजीत दुबे (माधव एक्सप्रेस ) पुलिस विभाग में बड़ा अधिकारी सामने से निकल जाए तो अधीनस्थ कर्मचारी के हाथ सर बोलते हुए सेल्यूट के लिए उठ जाते हैं लेकिन शनिवार दोपहर पुलिस सामुदायिक भवन में नजारा कुछ और ही था होली के अगले दिन शनिवार को अधीनस्थ कर्मचारी रंग गुलाल उड़ाते तो आईजी डीआईजी एसएसपी ढोल की थाप पर नाच गाकर धूम मचाते नजर आए पुलिस विभाग की होली हमेशा ही चर्चा में रही है होली पर सख्त ड्यूटी होने से पुलिसकर्मी पर्व नहीं मना पाते इसीलिए होली के दूसरे दिन पुलिस महकमा धूमधाम से होली मनाता है शनिवार को यहीं मस्ती पहले कुछ थानों पर फिर डीआरपी लाइन स्थित पुलिस सामुदायिक भवन में देखने को मिली थानों के पुलिसकर्मी रंग गुलाल लगाएं चेहरे के साथ पहुंचे और साथियों को रंगों से सराबोर करना शुरू कर दिया बाद में आईजी संतोषी सिह, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह एस एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एएसपी आकाश भूरिया सीएसपी, अश्विन नेगी, और अन्य अधिकारी बारी-बारी से पहुंच गए अधीनस्थ कर्मचारी ने सर कहते हुए सैल्यूट करने की जगह रंग लगाकर होली की बधाई दी बाद में सभी ने गुलाल उड़ाकर ढोलक की थाप पर नाचते हुए मस्ती में डूब गए पुलिस लाइन से सामुदायिक भवन को सजाकर डीजे ढोल रंग और नाश्ते का इंतजाम किया गया