नलखेड़ा(प्रदीप चौबे) – नगर में एक वर्षों पुरानी अनूठी परम्परा है।जिसमें भगवान बाँके बिहारी जी ,अपने मंदिर से अपने भक्त जनों के साथ होली खेलने के लिए आते है ।नाना बाजार स्थित गोवर्धन नाथ मंदिर (नामदेव समाज) से भगवान श्री बाँके बिहारी जी अपने विमान (डोल) मे विराजमान होकर किले के आसपास होते हुए, सेन समाज मन्दिर, चौक बाजार, होकर पांडिया कालोनी में पालीवाल परिवार के यहाँ पहुँचने पर भक्तों द्वारा स्वागत-सत्कार किया जाता है, पश्चात भजन संध्या एवं फागउत्सव, फूलों की होली खेली गई
प्रातःकाल मंगला आरती के बाद भगवान श्री बाँके बिहारी जी अपने मंदिर पहुंचते हैं ।उक्त जानकारी देते हुए पुरुषोत्तम पालीवाल ने बताया कि ,उक्त परम्परा पीढियों से चली आ रही है ।