
जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके वाणी ने कोर्ट परिसर में प्राथमिक चिकित्सा सुविधा की शुरुआत करवाई है।
कोरोना संक्रमण काल में बिगड़े हालातों को देखते हुए उज्जैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके वाणी ने कोर्ट परिसर में प्राथमिक चिकित्सा सुविधा की शुरुआत करवाई है। अब कोर्ट परिसर में स्वास्थ्य विभाग की डिस्पेंसरी पर न्यायिक अधिकारी-कर्मचारियों और अभिभाषकों को न्यायिक कार्य के दौरान ही स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत उपचार मिल पाएगा।इसी के साथ यदि किसी पक्षकार की भी तबीयत कोर्ट परिसर में बिगड़ती है तो उसे इमेरजेंसी में स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी।
स्वास्थ्य सेवा को लेकर पिछले दिनों जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके वाणी ने जिला प्रशासन के साथ बैठक में यह प्रस्ताव रखा था।कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा इसे स्वीकार कर सीएमएचओ डॉ खंडेलवाल को निर्देशित किया। स्वास्थ्य विभाग ने डॉ आशीष शर्मा को डिस्पेंसरी प्रभारी नियुक्त किया है। डिस्पेंसरी शुभारंभ अवसर पर जिला न्यायाधीश वाणी ने डॉ शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।विशेष न्यायाधीश अशफाक खान, अभिभाषक संघ के कोशद्याश अमित उपाध्याय् व अन्य आभीबशक् मौजूद थे