जेएनजीए कॉलेज के वार्षिक उत्सव समारोह में पूर्व विधायक एवं संस्थापक अंबावतिया ने कहा
नलखेड़ा(प्रदीप चौबे)- जगन्नाथ गोमती अंबावतिया महाविद्यालय से अध्ययन पूर्ण कर निकले छात्र-छात्राएं जिनको आज महाविद्यालय परिवार विदाई दे रहा है वे सब उच्च पदों पर पदस्थ होकर देश के लोगों की सेवा कर उनके माता-पिता के साथ-साथ महाविद्यालय का भी नाम रोशन करें यही मेरी शुभकामनाएं है।
उक्त बात क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं जगन्नाथ गोमती अंबावतिया महाविद्यालय के संस्थापक वल्लभभाई अंबावतिया ने रविवार को महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के 14 वे वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि अंतिम वर्ष के छात्र जिनको महाविद्यालय परिवार विदाई दे रहा है उन सबके उज्जवल भविष्य की मैं कामना करता हूं वही वे छात्र-छात्राएं जिन्होंने महाविद्यालय में नव प्रवेश लिया है उनको भी मैं शुभकामनाएं देते हुए उनसे यहां आशा करता हूं कि वह महाविद्यालय के नियमों का पालन करते हुए अच्छी पढ़ाई कर परीक्षा में सर्वाधिक अंको से उत्तीर्ण होकर माता-पिता का नाम रोशन करे।
इसके पूर्व वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक वल्लभभाई अंबावतिया द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया इसके पश्चात अतिथि के रुप में उपस्थित महाविद्यालय के संस्थापक अंबावतिया का स्वागत महाविद्यालय परिवार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान महाविद्यालय परिवार द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को सम्मान पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी गई। वही महाविद्यालय में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का समापन सायं 6 बजे हुआ कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य जगदीश प्रसाद कुल्मी ने किया एवं आभार महाविद्यालय के संचालक समर्थ अंबावतिया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।