इंदौर –
पुलिस थाना जुनी इंदौर की टीम को कल दिनांक 14/03/2022 को इलाका भ्रमण के दौरान एक मासूम लड़का लोहा मंडी में भटकता हुआ मिला जिससे पूछताछ करने पर वह लड़का हिंदी भाषा नहीं समझ रहा था एवं इशारों में स्वयं की बात समझाने की कोशिश करने लगा।
उसकी भाषा समझने के लिए पुलिस ने तकनीक का सहारा लेकर उसकी समस्या जानने के लिए व भाषा को समझने के लिए गूगल ट्रांसलेटर के माध्यम से तमिल भाषा को हिंदी भाषा में कन्वर्ट कर पूछताछ की तो उसने स्वयं को तमिल भाषी होना बताया और नाम पता पूछने पर स्वयं का नाम काली ब्लॉक पिता काली पांडे उम्र 18 वर्ष निवासी मदुरई तमिल नाडु का होना बताया। जिसकी समस्या समस्या सुनी एवं उसे थाना लेकर आए बालक द्वारा बताया गया कि उसने पिछले 2 दिन से खाना नहीं खाया है मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी के निर्देशन में उक्त बालक को ससम्मान थाना बैठा कर खाना खिलाया गया और सुरक्षित उसके घर पहुंचाने के लिए जीआरपी से संपर्क करने पर इंदौर से मदुरई के लिए सीधा ट्रेन नहीं होने से वाया उज्जैन बालक को ट्रेन में बैठाया गया।
पुलिस थाना जूनी इंदौर स्टाफ द्वारा मानवता की मिसाल पेश की गई ।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी अभय नेमा उप निरीक्षक सौरभ कुशवाह दीपक जा मौत एवं आरक्षक रमन की महत्वपूर्ण भूमिका रही