नलखेड़ा (प्रदीप चौबे)-परम पूज्य विचक्षण ज्योति, प्रज्ञाभारती, महामांगलिक प्रदात्री, प्रवर्तीनी महोदया, चंद्रप्रभाश्रीजी महाराज साहब की आठवीं पुण्यतिथि पर पद्मावती महापूजन का कार्यक्रम भक्ति भाव व हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। पूजन के दौरान माता रानी को समाज की महिलाओं द्वारा 56 पकवानों का भोग भी लगाया गया।
स्थानीय जैन आराधना भवन में विराजित परम पूज्य पुण्यनिधिजी एवं प्रज्ञानिधिजी के सानिध्य मे गुरूवर्या परम् पूज्य चंद्रप्रभाश्रीजी महाराज साहब की आठवीं पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जैन आराधना भवन में विजय मुहूर्त 12, 39 बजे पद्मावती महापूजन विधि- विधान के साथ साध्वीजी द्वारा संपन्न करवाई। पूजन के दौरान समाज की महिलाओं द्वारा अपने-अपने घरों से तैयार कर लाई गई 56 पकवानों की भोग सामग्री माता रानी को चढ़ाई गई। इसी के साथ माता रानी को चुनर साड़ी, श्रृंगार सामग्री, आभूषण आदि सामग्री अर्पण की गई।
माता रानी को चुनर तथा श्रृंगार सामग्री अर्पण करने का लाभ माणकचंद, महेशकुमार, दिलीप कुमार ठाकुरिया परिवार द्वारा लिया गया। आभूषण अर्पण करने का लाभ राजेंद्रकुमार, रविकुमार सकलेचा परिवार द्वारा लिया जाकर मातारानी को आभूषण धारण करवाए गए।
पद्मावती माता की आरती का लाभ शांतिलाल, मनोजकुमार फाफरिया परिवार द्वारा लिया जाकर आरती की गई।
पद्मावती महापूजन के लिए सुंदर मांडले की रचना की गई थी जिस पर विधि विधान के साथ फल, निवेद्य, पुष्प, अक्षत, आदि सामग्री चढ़ाई गई तथा केसर चंदन से पूजन कर व दीपों की रोशनी की गई।
पूजन उपरांत सभी को प्रभावना वितरण किया गया।
पुण्यतिथी निमित्त आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम के लाभार्थी प्रेमचंदजी ममोलदेवी के सुपुत्र माणकचंद – सुशीला मोतीलाल- सुनीता हीरालाल-आशा पन्नालाल- अरुणा दुग्गड परिवार कोलकाता वाले थे।