
लखनऊ; भाजपा सांसद रिता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने सपा से जुड़ने पर कहा है कि भाजपा में घुटन महसूस हो रही थी अब मैं अच्छा फील कर रहा हूं मुझे टिकट इसलिए नहीं मिला क्योंकि मैं ब्राह्मण था भाजपा में ब्राह्मणों को की कोई कद् नहीं है जनता को बताना चाहिए कि अन्य भाजपा के बड़े नेताओं के बेटों को टिकट क्यों दीया गया भगवान में आस्था अब प्रोजेक्ट बन गया है भाजपा मैं यह सब चीजे मुझे परेशान करती थी