✓”ऑपरेशन प्रहार” के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर की बड़ी कार्यवाही।
इंदौर -दिनांक 06 मार्च 2022- श्रीमान पुलिस आयुक्त इंदौर नगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में मादक पदार्थ तस्करों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु “आपरेशन प्रहार एवं नार्को हेल्पलाईन” अंतर्गत कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) श्री राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) इंदौर श्री गुरूप्रसाद पाराशर को अवैध मादक पदार्थ बिक्री के संबंध मे पतारसी एवं निगरानी हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपीगणों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व उपयोग मे संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन किया जा रहा है। इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा बताया कि दो व्यक्ति मल्हारगंज क्षेत्र के जिंसी हाट मैदान में अवैध मादक पदार्थ किसी अन्य व्यक्ति को बेचने के लिए जाने वाला है।, मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच व थाना मल्हारगंज की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे, जहां पर दो व्यक्ति संदिग्ध दिखे, जिन्होंने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करते घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम 1.मोहम्मद आरिफ पिता नूर मोहम्मद निवासी 35/1 मल्हार पलटन, मल्हारगंज इंदौर 2. सरफराज पिता फरीद खान निवासी मुमताज अपार्टमेंट, जुनारीसाला अहिल्या पलटन इंदौर का होना बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ(एमडी ड्रग्स) होना पाया।
आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ (MD ड्रग्स) कुल 30 ग्राम अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 3 लाख रुपए जप्त कर,दोनो आरोपीयो के विरुद्ध थाना मल्हारगंज पर अपराध क्रमांक 136/22 धारा 08/22 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है।