नलखेड़ा (प्रदीप चौबे) – आगर जिले में शनिवार को चर्चाओं का दौर शुरू हुआ कि शिवालयों में भगवान शिव का नंदी दूध और पानी पी रहा है। जिसके बाद शनिवार सुबह से शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगने लगी। लोग अपने स्तर पर दूध और पानी लेकर पहुंचने लगे। लोगों ने नंदी को पानी और दूध पिलाकर भक्ति भी शुरू कर दी। लोगों का कहना था कि सच में भगवान शिव का नंदी दूध पी रहा है, ये एक चमत्कार है।
नगर में स्थित श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, सहित अन्य शिव मंदिरों में शनिवार सुबह से लोगों का तांता लग गया। भगवान शिव प्रसन्न है और उनका नंदी दूध पी रहा है। देखते ही देखते ये चर्चा अन्य जिलों तक भी पहुंचने लगी। आगर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तो शिव मंदिरों में भारी भीड़ लगने लगी। लोग इसे भगवान शिव का चमत्कार बताते हुए नंदी महाराज को दूध और पानी पिलाने लगे। पूरे जिले में शिव भक्ति का दौर शुरू हो गया।
आज से करीब 18 साल पहले भी कुछ इस तरह की चर्चाओं का दौर चला था। तब भगवान गणेश के पानी पीने की चर्चा के बाद पूरे देश में गणेश मंदिरों में भक्तों का तांता लग गया था। छोटे शहरों में ही नहीं, बल्कि मुंबई, दिल्ली जैसी मैट्रो सिटी में भी लोग इसे चमत्कार बताते हुए गणेश मंदिर पहुंचे थे। जिसमें कई सैलिब्रिटी भी शामिल रहे थे। तब भी वैज्ञानिकों ने इसे चमत्कार की जगह विज्ञान की घटना बताया था। हालांकि नंदी महाराज के दूध और पानी पीने की घटना में अब तक किसी एक्सपर्ट ने अपनी राय जाहिर नहीं की है