लोकायुक्त उज्जैन ने की कार्रवाई क्षेत्र में हड़कंप
सोयतकलां- 4 मार्च 2022
शुक्रवार नगर परिषद सोयतकलां में जब लोकायुक्त उज्जैन की टीम पहुंची तो कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, कर्मचारी समझ नहीं पा रहे थे कि यह हो क्या रहा है जैसे उन्हें जानकारी लगी तो लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई किए तो सब सदमे में आ गए और कार्यालय में सन्नाटा छा गया।
आगर मालवा जिले की सोयत नगर परिषद् के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी स्वछता प्रभारी कमल किशोर शर्मा को 32 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए उज्जैन लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा ।
पूरे प्रकरण की खास बात यह है कि यह पूरी कार्यवाही नगर पंचायत के ही सफाई दरोगा राकेश कुमार छपरबिंद की शिकायत पर हुई ।
आरोपित को रंगे हाथ गिरफ्तार किया-
लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता कुछ सफाई सामग्री की खरीदी करना चाहता था और उस खरीदी की नोटशीट को आगे प्रेषित करने के लिए आरोपित कमल किशोर शर्मा रिश्वत की मांग कर रहा था । लोकायुक्त को शिकायत मिलने पर लोकायुक्त उज्जैन ने शुक्रवार योजनाबद्ध रूप से शिकायतकर्ता को रिश्वत लेकर आरोपी के पास पिड़ावा रोड स्थित चौराहे पर भेजा जहां पर आरोपित द्वारा 32 हजार रुपये रिश्वत लेने पर रंगे हाथ पकड़ते हुए गिरफ्तार किया एवं आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की गई ।