इंदौर -दिनांक 03 मार्च 2022-इंदौर पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा अपह्ता/गुमशुदा बालक/ बालिकाओं के प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही करने हेतु इन्दौर कमीश्नरेट पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (जोन-3) इंदौर श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, अति0 पुलिस उपायुक्त (जोन-3) इंदौर श्री राजेश रघुवंशी व सहायक पुलिस आयुक्त (हीरानगर) इंदौर श्री डी.एस. येवले ने थाना प्रभारी हीरानगर श्री सतीश पटेल को अपहृत / गुमशुदा के प्रकरणों में तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही कर अपहृत/अपहृता की तलाश करने हेतु निर्देशित किया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में हीरानगर पुलिस द्वारा अपहृत / गुमशुदा को प्रकरण पंजीबद्ध होने के मात्र 02 घण्टे के भीतर ही ढूढने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 02.03.2022 को सूचनाकर्ता किरण ( परिवर्तित नाम ) निवासी – थाना क्षेत्र हीरानगर इन्दौर द्वारा सूचना दी गयी की उसका बेटा उम्र 08 वर्ष नि. इन्दौर घर के बाहर खेल रहा था जो कि खेलते खेलते काफी देर होने पर भी घर नहीं लौटा था जिससे परिजनों की रिपोर्ट पर से थाना हीरानगर पर तत्काल अपराध धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान थाना प्रभारी हीरानगर द्वारा अलग- अलग टीमों को अपहृत /गुमशुदा 08 वर्षीय बालक की तलाश हेतु आसपास के स्थानों पर रवाना कर घटना स्थल के आस - पास के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज एवं लोगो से पूछताछ की गयी। जिसे हीरानगर पुलिस टीम के द्वारा *प्रकरण पंजीबद्ध के उपरांत मात्र 02 घण्टे के अंदर ही विधिवत ढूढने में सफलता हासिल की। दस्तयाब करने के उपरांत अपहृत / गुमशुदा को सकुशल उसकी मां के सुपुर्द किया गया।*
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सतीश पटेल, उनि कमल किशोर आर. जितेन्द्र गोयल,आर. मुकेश जादौन आर. विशाल,आर. रवि पाल, आर.विजय गौर की सराहनीय भूमिका रही ।