इंदौर – इंदौर में गुरुवार, की शाम रीगल चौराहा प्रीतम लाल दुआ
सभागृह मे चंद्रावत मेलोदियस मियूजिकल द्वारा गीत संगीत के प्रोग्राम का आयोजन किया गया है शाम 6से 11बजे तक चला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ,शेखर परिहार जी, पत्रकार समाजसेवी सिंगर विजय कुशवाहा जी पत्रकार समाजसेवी आकांक्षा सिंह जी बी एस एफ के आईजी अशोक यादव जी अतिथि जीतू बाबा सुनील सोलंकी चिंतन बाकलीवाल बॉलीवुड सिंगर दुर्गा सूर्यवंशी एस आई पुलिस जवान शेखर पवार सुनील कुमार बामनिया बॉलीवुड सिंगर विक्रम बजाज और कई वरिष्ठ अधिकारी रहें सभी श्रीफल एवं मोतीहार से स्वागत सम्मान किया गया, सिंगर ,शोभाना विषपुते, विजय कुशवाहा, हर्षिता ,नेहा ठाकुर ,ज्योतिछोतिय, मनोज तिवारी, गोविंद दुबे अनिल भवरकर, उपस्थित रहे कार्यक्रम दर्शकों ने खुब सराहा एंव प्रशंसा की साथ ही लता जी को श्रद्धांजलि भी दी गई यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक राजेश सिंह चंद्रावल,संजय सिंह चंद्रावल आदि।
