नल जल योजना के तहत चार स्थानों पर किया खनन
थांदला। गर्मी के मौसम में ग्रामीण अंचल की जनता को जल संकट का सामना न करना पड़े इस उद्देश्य को लेकर खजूरी ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती लीला नाना डामोर की अगुवाई में सरपंच प्रतिनिधि कैलाश डामोर की अगुवाई में उप सरपंच रुसमाल भगत, विजय भाभर, जितेंद्र भाभर, वालचन्द निनामा, प्रकाश खराड़ी आदि मंत्री सुरसिंह मेड़ा, रोजगार सहायक वीरेंद्र देवड़ा, उपयंत्री मनोज राय की सक्रियता से खजूरी के दो फलियों व अधीनस्थ ग्राम बीड़ महुडिपाड़ा के दो स्थानों पर नल जल योजना के तहत नलकूप खनन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि पूरी पंचायत में सुविधा देना हर सरपंच का कर्तव्य होता है ऐसे में गर्मी के मौसम में इस पंचायत में भाजपा सरकार के रहते कभी पानी का सूखा नही पड़ने दिया जाएगा। वही आने वाले समय में जहाँ भी जरूरत होगी नलकूप खनन किया जाएगा। इस दौरान नलकूप खनन से पर्याप्त मात्रा में पानी देख ग्रामीणों के चेहरें खिल उठे।
