मुंगावली/माधव एक्सप्रेस
(शंकर सिंह राजपूत)
मुंगावली – ग्राम पंचायत बर्री के करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों द्वारा जनपद सीईओ सहित एसडीएम मुंगावली को मंगलवार को एक आवेदन सौंपा है जिसमें ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम पंचायत के मौजूदा सरपंच सचिव द्वारा गांव में कई कार्यों की फर्जी एंट्री कर राशि निकाल ली है जबकि मौके पर कोई काम नहीं हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि सीसी खरंजा सहित कई अन्य कार्य जिनका पैसा निकाला गया है वह मौके पर हुए ही नहीं है ग्रामीणों ने कहा है कि सीसी रोड़ भीकम आदिवासी के मकान से माया भाई आदिवासी के मकान की ओर, सीसी रोड प्रधानमंत्री सड़क से दातार के मकान तक, सीसी खरंजा रामसेवक के खेड़े से प्रधानमंत्री सड़क तक, आंगनबाड़ी भवन बर्री, सीसी खरंजा रामगोपाल शर्मा के मकान से मान सिंह यादव के मकान तक आदि निर्माण कार्यों के ना होने और कागजों पर होना बताकर राशि निकालने को लेकर आवेदन दिया है ग्रामीणों द्वारा सभी कार्यों की उचित जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है।