निप्र, जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा भिमाखेड़ी मार्ग से कालूखेड़ा तक कि सड़कों की हालत बदहाल थी ,जिसे पूर्व में दैनिक माधव एक्सप्रेस द्वारा विकास पुरूष कैलाशवासी पूर्व शिक्षा मंत्री महेंद्र सिह कालूखेड़ा के समय काल की सड़कों का विकास कार्य प्रकाशित कर वर्तमान में सड़कों की लचर व्यवस्था को व्यक्त किया गया था ,जिसे संज्ञान में लेकर बदहाल सड़कों को एक माह के भीतर ही शासन प्रशासन ने तत्काल रूप से उपरोक्त सड़क निर्माण कार्य चरम सीमा तक पूर्ण कर दिया,जिस पर जनता द्वारा सड़क निर्माण कार्य की ख़ुशी व्यक्त कर बताया गया कि अब रात्रि के समय आवागमन में गड्डो की समस्या से राहत मिलेगी।