निप्र,पिपलोदा रतलाम जिले के पिपलोदा जनपद पंचायत की सीईओ अल्फिया खान की कार्यप्रणाली से काबुलखेड़ी पंचायत एवं बानीखेड़ी व इंद्रापुरी के ग्रामवासी नाखुश है, वही पंचायतों में सचिव की मनमानी ओर खराब ग्राम व्यवस्था को लेकर भी ग्रामवासियों ने सीईओ के सीधे मुँह बात न करने की बात पर एसडीएम हिमांशु प्रजापति को पत्र लिखना उचित समझा ग्रामवासियों का कहना है कि कोरोना काल मे गांव में कई लोगो की जान गई ,वही गांव में श्मशान घाट जाने के रास्ते पर पूरे गांव के नाली का पानी बहने के कारण कीचड़ ओर मल भरा रहता है,कई बार पंचायत सरपंच सचिव व पिपलोदा सीईओ को अवगत करवाया लेकिन ध्यान नही दिया गया, दिवंगत शव को ले जाते समय घुटनों तक पानी भरा रहने पर भी पंचायत द्वारा समस्या को संज्ञान में नही लिया गया, बारिस के समय ग्राम के श्मशान घाट में व्रक्षारोपन व महिलाओं के स्नान के लिए शौचालय की मांग की गई थी लेकिन अब तक सुनवाई नही की गई, वही शासकीय जमीन पर मृत मवेशी न फेंक रोड़ पर ही मृत मवेशी को डाल दिया जाता है जिससे खेत व गांव के मुख्य मार्ग पर श्वान के द्वारा मृत मवेशी का भक्षण होने पर बदबू व श्वान के हमले की समस्या बढ़ जाती है,वही ग्राम पंचायत के बानीखेड़ी व इंद्रापुरी में पानी की समस्या को लेकर ग्रामवासी ने बताया कि सचिव को कई बार अवगत करवाया लेकिन पानी को लेकर कोई व्यवस्था नही की गई वही जो पानी की टँकी पंचायत द्वारा इंद्रापुरी में रखी गई थी वह भी पंचायत मुख्या द्वारा हटा दी गई और बानीखेड़ी कि टँकी छतिग्रस्त होने पर भी ठीक नही कराई गई जिससे पानी भरने में समस्या हो रही है स्कूल में पंचायत द्वारा नल तो लगाए गए लेकिन शासकीय स्कूल में लगी टँकी में पानी ही नही है पंचायत की मूलभूत समस्या को लेकर ग्रामवासियों ने एसडीएम एव जिला सीईओ से जल्द समस्या के निवाकरण की मांग की है।