भोपाल, 28 जनवरी, 2026: वैल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) भोपाल के स्कूल ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग से टीम अवितार मोटरस्पोर्ट्स (Avitar Motorsports) ने हाल ही में पीथमपुर, मध्य प्रदेश की NATRAX फैसिलिटी में आयोजित SAE India H-BAJA 2026 में शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में देश की अग्रणी कॉलेजिएट मोटरस्पोर्ट टीमों के साथ-साथ एसएई इंडिया के वरिष्ठ प्रतिनिधियों, ऑटोमोबाइल निर्माताओं, टेस्टिंग एजेंसियों एवं उभरते मोबिलिटी स्टार्ट-अप्स ने भी हिस्सा लिया।नई पेश की गई हाइड्रोजन-पावर्ड H-BAJA कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करते हुए, टीम अवितार ने गहन तकनीकी क्षमता, डिज़ाइन थिंकिंग एवं उद्योग जगत के प्रति तत्परता का प्रदर्शन किया। टीम ने सेल्स प्रेज़ेन्टेशन में ऑल इंडिया रैंक 2 (पहला रनर-अप) हासिल किया, जो मुश्किल इंजीनियरिंग समाधानों को मार्केट के अनुकूल आकर्षक प्रस्ताव में बदलने की उनकी क्षमता को दर्शाता है। इसमें सस्टेनेबिलिटी इवेंट (वर्चुअल राउंड) में एआईआर 2 भी हासिल किया, जो स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने तथा ज़िम्मेदाराना व्हीकल इंजीनियरिंग पर उनके फोकस की पुष्टि करता है।
अपनी राष्ट्रीय पहचान को और मजबूत बनाते हुए टीम अवितार ने देश की कुछ सबसे प्रतिभाशाली टीमों के साथ प्रतियोगिता करते हुए कोस्ट प्रेज़ेन्टेशन में एआईआर 10, सीएई (कम्प्यूटर एडेड इंजीनियरिंग) में एआईआर 10, डिज़ाइन प्रेज़ेन्टेशन में एआईआर 12 रैंक भी हासिल किया। टीम ने सफलतापूर्वक सख्त एचसीएनजी किट इंस्पेक्शन भी पास किया तथा ओवरऑल ऑल इंडिया रैंक 17 भी हासिल किया। यह रैंक तकनीकी एवं प्रबन्धकीय भूमिका में उनके शानदार ऑल-राउंड परफोर्मेन्स को दर्शाता है।
संस्थान के लिए सबसे खास आकर्षण बिन्दु यह रहा कि डॉ प्रशांत जीके को उनकी बेहतरीन मेंटरशिप एवं लीडरशिप के लिए द्रोणाचार्य अवॉर्ड फॉर बेस्ट फैकल्टी अडवाइज़र से भी सम्मानित किया गया। यह टीम युनिवर्सिटी के वरिष्ठ नेतृत्व के मार्गदर्शन में अपना संचालन करती है, जिसमें प्रो-वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार, स्कूल ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रिंसिपल प्रोफेसर एस बालागुरू शामिल हैं।टीम अवितार मोटरस्पोर्ट्स ने वीआईटी भोपाल मैनेजमेन्ट से मिले प्रोत्साहन एवं सहयोग को स्वीकार किया, विशेष रूप से आधुनिक बुनियादी सुविधाओं, संसाधनों एवं अकादमिक प्रत्यास्थता में उन्हें यह सम्मान दिया गया है। यह उपलब्धि व्यवहारिक लर्निंग एवं इंजीनियरिंग के प्रतिस्पर्धी प्लेटफॉर्म्स पर युनिवर्सिटी के फोकस को दर्शाती है, जो क्लासरूम के ज्ञान को राष्ट्रीय स्तर की सफलता में बदल रही है तथा सस्टेनेबल मोबिलिटी एवं मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग में वीआईटी भोपाल की बढ़ती मौजूदगी की पुष्टि करती है।
