इंदौर, 77वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर हाटकेश्वर महादेव मंदिर परिसर गोयल एवेन्यू निपानिया में राष्ट्रीय पर्व का कार्यक्रम उत्साहपूर्वक माहौल में मनाया गया
मानव अधिकार ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष आर के शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी डॉ मनीष मेहता, वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामजीलाल शर्मा, महावीर मूंदड़ा, चंद्रशेखर चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया , तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ |
इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगो सहित गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रभक्ति और सामाजिक एकता का संदेश दिया गया। उपस्थित अतिथियों ने मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए सामाजिक सौहार्द और सेवा भाव को और मजबूत करने पर जोर दिया। मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ
