इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर के पोलो ग्राउंड इंदौर स्थित मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह सोमवार सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा। यहां कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अनूप कुमार सिंह ध्वज वंदन करेंगे। इसके बाद कर्मचारियों, अधिकारियों के नाम प्रबंध निदेशक का उद्बोधन होगा। श्री सिंह 89 कर्मचारियों, अधिकारियों को शासन, कंपनी, उपभोक्ताओं की सेवा को लेकर अच्छा कार्य करने पर सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर फ्यूज आफ काल समाधान सेवा को लेकर बनाए गए एप की लांचिंग भी होगी।
