मुंबई । बॉलीवुड की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी अभिनेत्री ऋचा चड्ढा एक बार फिर चर्चा में हैं। अभिनेत्री को हाल ही में छोटे और स्टाइलिश हेयरकट के साथ देखा गया। यह बदलाव उनके आने वाले एक बड़े ओटीटी प्रोजेक्ट की तैयारी से जुड़ा बताया जा रहा है। ऋचा हमेशा से अपने किरदारों के साथ पूरी ईमानदारी और समर्पण के लिए जानी जाती हैं और उनके लुक में बदलाव अक्सर किसी नए और चुनौतीपूर्ण रोल की ओर इशारा करता है। ऋचा के करीबी सूत्रों के अनुसार, यह नया लुक एक बड़े वेब सीरीज प्रोजेक्ट के लिए है, जिसकी शूटिंग फरवरी के पहले हफ्ते से शुरू होने वाली है। इस सीरीज में ऋचा फीमेल लीड की भूमिका निभाएंगी और उनका किरदार कहानी का अहम केंद्र होगा। हालांकि फिलहाल इस प्रोजेक्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह उनके करियर का एक मजबूत और प्रभावशाली किरदार साबित हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि ऋचा जल्द ही इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा भी करेंगी। सूत्रों ने यह भी बताया कि ऋचा अपने काम को लेकर बेहद गंभीर रहती हैं। जब भी वह अपने लुक में कोई बदलाव करती हैं, उसके पीछे कोई न कोई रचनात्मक वजह जरूर होती है। उनके लिए अभिनय सिर्फ डायलॉग बोलने तक सीमित नहीं है, बल्कि किरदार की सोच, उसकी जिंदगी और उसके व्यवहार को पूरी तरह अपनाना ही असली अभिनय है। यही वजह है कि वह किसी भी भूमिका की मांग के अनुसार खुद को ढालने से कभी पीछे नहीं हटतीं। ऋचा चड्ढा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म ‘ओए लकी! लकी ओए!’ से की थी, जिसमें उनका रोल छोटा जरूर था, लेकिन दर्शकों को याद रह गया। इसके बाद 2012 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई। इस फिल्म के बाद ऋचा ने लगातार ऐसे किरदार चुने, जो उन्हें एक सशक्त अभिनेत्री के रूप में स्थापित करते चले गए। ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, ‘मसान’, ‘फुकरे’, ‘सेक्शन 375’ जैसी फिल्मों में उन्होंने हर बार खुद को नए अंदाज में पेश किया। फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी ऋचा ने अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई। वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ में उनके काम को खास तौर पर सराहा गया। हर प्रोजेक्ट के साथ उन्होंने यह साबित किया कि वह चुनौतीपूर्ण और अलग किरदारों से डरती नहीं हैं। ऋचा आखिरी बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में नजर आई थीं।
