मेघनगर गोकशी के मामले प्रशासन हुआ सख्त
प्रशासन द्वारा आरोपियों के अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं
फारेस्ट विभाग,पुलिस विभाग और राजस्व विभाग की टीम पहुँची साक्ष्य जुटाने…
थांदला से विवेक व्यास माधव एक्सप्रेस
झाबुआ जिले के मेघनगर के ग्राम सजेली नानिया साथ के वन क्षेत्र में हुआ गौ वंश हत्या के मामले को लेकर जिला प्रशासन सख्त नज़र आ रहा है तो वही कलेक्टर के निर्देशानुसार फॉरेस्ट विभाग,पुलिस विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने आज फिर सजेली के वन क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया गया जहां 6 दिसम्बद 2025 को गौ वंश हत्या का मामला सामने आया था हालांकि आज की सर्चिंग में कोई गोकशी के नए अवशेष नहीं मिले हैं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार आज फॉरेस्ट विभाग,पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम सजेली नानिया साथ के वन क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया यह सर्चिंग बीट क्रमांक 75,76 में की गई,जहां पूर्व में गौ वंश हत्या से जुड़ा मामला सामने आए थे
टीम द्वारा पूरे वन क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है प्रशासन का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और लगातार निगरानी रखी जा रही है स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को देने की अपील की गई है वहीं जिले में नए डीएफओ वन विभाग झाबुआ, एवं एसडीओपी थांदला और थाना प्रभारी मेघनगर के पदभार संभालने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि ऐसे आपराधिक और संवेदनशील मामलों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि गौ वंश के विरुद्ध किसी भी प्रकार की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
