झारडा । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झारडा मे प्रतिवर्षानुसार कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के पूजन के साथ किया गया। विदाई समारोह मे कक्षा 9वी कक्षा 10वी कक्षा 11वी की छात्राओं द्वारा 12वी की छात्राओं को स्मृति स्वरुप भेट दी गई एवंम कक्षा 12 वी की छात्राओं द्वारा स्टॉफ के समस्त शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सांदीपनि शा. उ. मा. वि. झाराडा की प्राचार्या श्रद्धा विश्वकर्मा, अतिथि उप प्राचार्य रामजीलाल कुमावत , आशुतोष दीक्षित , राघवेन्द्र कुमार वर्शी , भूपेंद्र कुमार त्रिवेदी रहे ।
कार्यक्रम मे विद्यालय के प्राचार्य नवीन कुमार गर्ग , हरिप्रसाद जायसवाल , संतोष कुमार सोनी , विजय कुमार पालीवाल , रामस्वरूप अहिरवार , प्रकाश जाटव , जितेन्द्र कुमावत , पूजा कुमावत , मोनिका गर्ग , विजय कुमार सोनी , चंद्रशेखर कुमावत , फूलचंद मेघवाल , मदनलाल बमनावत , विजय परमार , मुस्कान कुमावत , वर्षा ठाकुर , कमरुद्दीन मुलतानी, विक्रम प्रजापत , विष्णु कुमार पांडे , पायल मीणा , सोनिया बमिया , संध्या कुमावत उपस्तिथ रहे कार्यक्रम मे छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गए और सहभोज का आयोजन किया।